भोजपुर। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में स्टूडेंट्स इलेवन क्रिकेट क्लब green ने भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू को दो विकेट से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज पर खेले गए मैच में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने रितिविज और गुलशन क्रीज पर उतरे लेकिन गुलशन अपना विकेट दो रन पर ही गंवा दिया।
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए समीर अनवर ने भी तीन रन पर अपना विकेट गंवा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर्दश कुमार 22 रन बना कर अपना विकेट गंवा दिया। रितविज ने जुझारू पारी खेलते हुए 68 रनों का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंचा।
स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कनिष्क ने 20 रन देकर तीन विकेट, रौशन सिंह ने 31 रन देकर दो विकेट,अभिमन्यु ने 48 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब green ने आठ विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा ने 15 रन, अभिजीत ने 11 रन, कुणाल कुमार ने 54 रनों का योगदान दिया।
भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की ओर से आकाश ने तीन ओवर पांच रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किया। मनीष ने दो विकेट, गुलशन और अमित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस मैच के अंपायर विवेक कुमार और बिहार स्टैट पैनल के अंपायर विनित कुमार राय थे। स्कोरर की भूमिका में रोहित सिंह थे।
कल सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब बनाम अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच सुबह 9 बजें से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। वहीं जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम होप क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजें से जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read : एक और स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र आया सामने, वह भी गोपालगंज का ही
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
Also Read : इस मामले पर सीएबी सचिव ने बीसीए अध्यक्ष को लिखा पत्र,जानें क्या
Also Read :सौरभ गांगुली स्वस्थ, सामान्य जीवन में लौटने में लगेंगे 3-4 सप्ताह