आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट इलेवन सीसी ने बिहिया क्रिकेट क्लब को 15 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करती हुई बिहिया क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब को 129 रनों पर रोक दिया। स्टूडेंट की तरफ से रोहित ने 31, वीरू ने 20 ,राहुल ने 18 ,प्रशांत ने 15 और रत्नेश नंदन ने 13 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त रनों की संख्या 22 रही। बिहिया क्रिकेट क्लब की तरफ से आदित्य ने 3 विकेट, अर्जुन और राज ने दो-दो विकेट तथा सुशील ने एक विकेट लिया।
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हो गई और अपना मैच 15 रनों से गंवा दिया। बिहिया की तरफ से अर्जुन में सर्वाधिक 29 रन, राज ने सर्वाधिक 38 रन, अभिषेक ने 10 रन, रूपम ने 11 रन और राहुल ने 10 रनों का योगदान किया।
स्टूडेंट ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यम ने सर्वाधिक 4 विकेट, राज ने 3 विकेट और रत्नेश नंदन ने दो विकेट लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच सत्यम रहे, जिन्हें जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू ) ने सम्मानित किया। आज के मैच के निर्णायक आदित्य एवं आदित्य आर्यन थे, स्कोरिंग अमर ने की। मैच के दौरान बिहिया किकेट एकेडमी के अध्यक्ष एवं सचिव, एवेंजर के क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव,भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सीनियर खिलाड़ी आकाश, कुणाल, जितेंद्र उपस्थित थे।
कल का मैच जूनियर डिवीजन में बीसीए ग्रीन बनाम एसीसी जगदीशपुर के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू होगा।