आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब और उमेश क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने बिहिया क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित किया। जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में उमेश क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट अकादमी भोजपुर को एक विकेट से पराजित किया।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच मैच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बिहिया क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिहिया क्रिकेट क्लब निर्धारित 30 ओवर में 10 विकेट खोकर कर 129 बनाये। बिहिया की ओर से अमर कुमार ने 28 रन, राज कुमार ने 13 रन, शुभम ने 14 रन, आशीष ने 13 रनों का योगदान दिया।
स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कनिष्क, रौशन, अभिमन्यु, अभिजीत और विध्या सागर ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
ज़बाब में उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने 22 ओवर में तीन विकेट खोकर कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से कुणाल कुमार सिंह ने 25 रन, विवेक ने 12 रन, कृष्णा ने 17 रन, अभिजीत ने नाबाद 30 रन, कुणाल ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया।
बिहिया क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम सिंह ने दो विकेट, विकास कुमार ने एक विकेट प्राप्त किया।
स प्रकार स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने सात विकेट से बिहिया क्रिकेट क्लब को पराजित किया इस मैच के अंपायर प्रदर्शित और विवेक थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/12/Bhojpur-District-Cricket-Association-1-1.jpg)
जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मैच जैन कालेज के खेल मैदान पर क्रिकेट अकादमी भोजपुर बनाम उमेश क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। क्रिकेट अकादमी भोजपुर के कप्तान कुंदन राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
आदित्या आंनद ने 21 रन, हिमांशु ने 18 रन, रितिक उपाध्याय ने 42 रन, कुन्दन राज ने 15 रन,ब्बलू ने 14 रनों का योगदान दिया।
उमेश क्रिकेट क्लब की ओर से सादिक अहमद ने सर्वाधिक चार विकेट, उत्तम राज ने दो विकेट, श्रीधर और आदित्य ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उमेश क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। उमेश क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 14 रन, तेज़ प्रताप ने 34 रन, आदित्य ने 19 रन, आशीष ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।
क्रिकेट अकादमी भोजपुर की ओर से अर्चित, रितिक उपाध्याय और मोहित को एक-एक विकेट, लव ने तीन विकेट, कुन्दन राज ने दो विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार उमेश क्रिकेट क्लब ने एक विकेट से मैच जीत लिया।
इस मैच के अंपायर अग्निवेश और विशेष कुमार थे। कल सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब बनाम बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच सुबह 9 बजें महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा वहीं दूसरी ओर जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम बी सी ए ग्रीन के बीच सुबह 9 बजें से जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Ab-Cricket-Academy-Rohtash-1.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/Ab-Cricket-Academy-Rohtash-1.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Prs-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/adv-Prs-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/12/Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is National-Institute-of-Cricket.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/National-Institute-of-Cricket.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)