पटना, 5 अप्रैल। आगामी महीना मई के पहले सप्ताह में पटना में स्ट्रेट ड्राइव महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में चार टीमें खेलेंगी। मैच टी-20 फार्मेट पर खेला जायेगा। टूर्नामेंट के मैच क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए इस महीने के अंतिम सप्ताह में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा जिसमें न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार की प्लेयर्स हिस्सा ले सकती हैं।
इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले वर्ष भी शानदार तरीके से ऊर्जा स्टेडियम में किया गया था जिसमें पूरे बिहार की प्लेयरों ने हिस्सा लिया था।