पटना, 27 अप्रैल। स्ट्रेट ड्राइव STRAIGHT DRIVE बिहार वीमेंस आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल के पहले दिन लगभग 100 महिला क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।
राजधानी पटना के वाईसीसी ग्राउंड पर आयोजित इस सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का सेलेक्शन चेयरमैन मोहन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित कमेटी कर रही है। इस कमेटी में सदस्य के रूप में प्रेम बल्लभ सहाय, संजय कुमार, रणवीर मेहता और गुलरेज अख्तर होंगे। सेलेक्शन ट्रायल संयोजक संतोष कुमार की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/04/STRAIGHT-DRIVE1-1024x682.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/04/STRAIGHT-DRIVE2-1024x682.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/04/STRAIGHT-DRIVE3-1024x682.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/04/STRAIGHT-DRIVE4-1024x682.jpg)
सेलेक्शन ट्रायल के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद समेत कई क्रिकेट हस्तियां मौजूद रहीं। सेलेक्शन ट्रायल 28 अप्रैल यानी रविवार को भी जारी रहेगा।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 1 से पांच मई तक क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर किया जायेगा। टूर्नामेंट की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/03/Presentation1.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
स्ट्रेट ड्राइव के देवजीत तालपात्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के द्वारा स्ट्रेट ड्राइव टीम का गठन किया जायेगा जो पड़ोसी राज्यों में जाकर खेलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल टूर्नामेंट कराना नहीं है बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करना है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में मैच खेलने से खिलाड़ियों में कंपीटिशन की भावना जगेगी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान इस टीम का गठन अधिकारी मदद मोहन प्रसाद की नेतृत्व वाली कमेटी करेगी।