पटना। पटना के होटल गार्गी ग्रैंड में स्ट्रेट ड्राइव के द्वारा देश दुनिया में अपने प्रतिभा से लोहा मनवा चुके करीब 45 क्रिकेटरों को सम्मानित किया। इनमें कई ऐसे भी क्रिकेटर रहे जिन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया गया। इनका सम्मान इनके परिजनों ने या साथी खिलाड़ियों ने प्राप्त किया।
यह जानकारी स्ट्रेट ड्राइव के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) प्रेमनाथ खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के उन गुमनाम हीरो यानि ग्राउंडमैन व माली को भी सम्मानित किया। इनके अलावा अंपायर, पटना के सुपर सीनियर लेजेंड प्लेयर के अलावा स्कूली स्तर पर क्रिकेट को प्रमोट करने वालों के साथ-साथ पटन क्रिकेट को खेल प्रशासक व समर्थक, पटना के एकेडमिक ग्रुप के समर्थकों के साथ स्पोटर्स कॉमेंटेटर, क्रिकेट मेंटॉर व प्रशिक्षक और बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने वाले रहे।
सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है-
ग्राउंड्समैन
रघुवीर जी (पटना कॉलेज), गब्बर सिंह (जीएसी ग्राउंड), स्व. राम शरण जी (इंजीनियरिंग कॉलेज), स्व. बैजनाथ (वाणिज्य)।
अंपायर
ललितेश्वर प्रसाद वर्मा (पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर), आशीष कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार प्राणवीर, रविशंकर, स्व. अनिल कुमार मिश्रा, स्व. असीम घोष।
सुपर सीनियर लिजेंड ऑफ पटना
स्व. श्यामल सिन्हा, अशोक कुमार तालपात्रा,अशोक पॉल, अजय नारायण शर्मा, स्व. अजय भगत, स्व. प्रतीक नारायण, स्व. दिलीप मित्रा, स्व. शेखर सिन्हा।
खेल प्रोमोटर
विजय कुमार नारायण चुन्नू।
पटना क्रिकेट प्रशासक
स्व. जय नारायण शर्मा, स्व. आलोक मुखर्जी, स्व. अजितेश्वर प्रसाद जित्तू, महादेव प्रसाद, स्व. रामचंद्र प्रसाद।
शिक्षा जगत में रहते खेल को बढ़ाा
स्व. प्रोफेसर अखौरी भुवनेश्वर प्रसाद, प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रो अमरनाथ सिंह।
खेल कमेंटेटर
बद्री प्रसाद यादव, स्व. प्रो प्रेम कुमार, स्व. प्रोफेसर समीर सेन गुप्ता।
क्रिकेट मेंटर एंड कोच
अधिकारी एमएम प्रसाद, जय कुमार सिन्हा,नवीन जमुआर, प्रेम बल्लभ सहाय, देवकी नंदन दास, रंजीत भट्टाचार्य
सुपर एचीवर
सैयद सबा करीम, संजय तिवारी, टीजेएस लांबा, अविनाश कुमार, सुनील कुमार सिंह, अमिकर दायल, अखिलेश कुमार सिन्हा, तरुण कुमार, राजीव कुमार राजा।