पटना, 12 सितंबर। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा शुक्रवार यानी 13 सितंबर, 2024 से राधाकृष्ण मंदिर गुलाबबाग, बाढ़ (पटना) में आयोजित होने वाली 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) को सफल बनाने हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उदघाटन शाम 4.00 बजे बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता करेंगे।
विशिष्ट अतिथि भव्या इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की सचिव अनामिका पासवान होंगे जबकि अध्यक्षता कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया करेंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली किलकारी,पटना टीम की घोषणा किलकारी बिहार बाल भवन,पटना की कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ठाकुर ने कर दी है।

किलकारी,पटना टीम इस प्रकार है:-
बालक वर्ग – गौरव कुमार ( कप्तान ),सौरव कुमार-प्रथम,गोलू कुमार, रौनक कुमार, सौरव कुमार-द्वितीय, अनोखे लाल,आदित्य कुमार, अनिकेत कुमार, सूरज कुमार,अविनाश कुमार।
प्रशिक्षक – राहुल कुमार, प्रबंधक – शशोकान्त।
बालिका वर्ग – मुस्कान कुमारी ( कप्तान ),हर्षिता कुमारी, खुशी कुमारी-प्रथम, दिव्या कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी-द्वितीय, अंकिता कुमारी, नैना कुमारी, राजनंदनी।
प्रशिक्षक -सह-प्रबंधक- पिंकी कुमारी।