18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

झारखंड ओलंपिक संघ का राज्य स्टेट अवार्ड्स समारोह 28 जुलाई को

रांची। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा झारखंड ओलंपिक अवार्ड्स 28 जुलाई को दिये जायेंगे। इसके तहत सत्र 2022- 2023 में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर झारखंड का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
निम्न वर्गों में होंगे झारखंड स्टेट अवार्ड-
बेस्ट एथलीट वीमेन
बेस्ट एथलीट मेन
बेस्ट प्रोमिसिंग एथलीट वीमेन
बेस्ट प्रोमिसिंग एथलीट मेन
बेस्ट कोच वीमेन
बेस्ट कोच मेन
बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन
बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन
बेस्ट इंस्टीट्यूट फ़ॉर स्पोर्ट्स प्रोमोशन
बेस्ट स्पोर्ट्स promoting
स्कूल(प्राइवेट)
बेस्ट स्पोर्ट्स प्रोमोटिंग स्कूल(गवर्मेन्ट)
बेस्ट स्पोर्ट्स प्रोमोटिंग यूनिवर्सिटी
बेस्ट इनोवेटिव स्पोर्ट्स अवार्ड
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
1.प्लेयर वीमेन
2.प्लेयर मेन
3.स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट
4.स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर
5.प्लेयर नन ओलंपिक स्पोर्ट्स
बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन(नन ओलंपिक स्पोर्ट्स)
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि स्टेट अवार्ड्स के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, 36वें राष्ट्रीय खेल के पदक विजेता और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ी भी सन्मानित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य खेल संघों को इस सम्बंध में पत्र भेजा जा चुका है और प्रविष्टि की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 को रखी गयी है।

अवार्ड्स समिति घोषित
झारखंड अवार्ड्स के लिए शेखर बोस के नेतृत्व में एक चयन समिति का गठन किया गया है जिसमें निम्न सदस्य बनाये गए है:
हरभजन सिंह
गुलाम रब्बानी
सी डी सिंह
पूर्णिमा महतो
बिपिन कुमार सिंह
रजनीश कुमार
शिवेंद्र दुबे इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक बनाये गए है। डॉ पाठक ने बताया कि यह अवार्ड्स आर के आनंद लॉन बॉल्स स्टेडियम ,नामकुम में दिए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights