पटना। पटना सहित पूरे बिहार के क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी है। वार्ड संख्या-44 के पार्षद माला सिन्हा और उनके पति सह रमण कंस्ट्रक्शन के सीएमडी सीतेश रमण के सहयोग से राजधानी के हनुमाननगर इलाके (नजदीक जलेश्वर मंदिर) में अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी खुलने जा रही है।
एकेडमी का प्रपोजल लेकर उनसे मिले राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार और आशुतोष कुमार में हामी भरते हुए वार्ड पार्षद माला सिन्हा और उनके पति सीतेश रमण ने आश्वस्त किया है कि इसके लिए हम हरसंभव मदद करेंगे। इस एकेडमी पर जल्द ही काम शुरू किया जायेगा। एकेडमी का नामाकरण भी जल्द होगा।
रुपक कुमार और आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि हम वार्ड पार्षद माला सिन्हा और सीतेश रमण के शुक्रगुजार हैं उन्होंने हमारे प्रपोजल को स्वीकार कर मदद का भरोसा दिया है। साथ ही इन दोनों ने कहा कि हमारा केवल प्रपोजल था पर एकेडमी की देखरेख दूसरे के जिम्मे होगी जिसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जायेगी।
इस एकेडमी में दो टर्फ विकेट और तीन सीमेंटेड विकेट होगा। शुरुआती दिनों में केवल जूनियर बच्चों का नामांकन होगा और धीरे-धीरे सभी एज ग्रुप के बच्चों को इंट्री दी जायेगी। साथ ही एकेडमी में प्रैक्टिस करने वालों के आगे चल कर जिम, बॉलिंग मशीन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।
उन्होंने कहा कि एकेडमी में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग के अलग-अलग प्रशिक्षक सहित फिटनेस ट्रेनर रहेंगे। साथ ही समय-समय में राज्य के दिग्गज क्रिकेटरों व बाहर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को बुला कर खिलाड़ियों को स्पेशल टिप्स दिया जायेगा। इसके अलावा एकेडमी के बच्चों को मोटिवेट करने के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाया जायेगा।