बेगूसराय, 5 अक्टूबर। शिक्षा विभाग, खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार पटना एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय मशाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ रविवार यानी 5 अक्टूबर को गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में हुआ। यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी जिसमें पूरे राज्य से 38 जिलों की अंडर-16 बालक वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने संयुक्त रूप से किया।
अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि “मशाल खेलकूद प्रतियोगिता बिहार सरकार की दूरदर्शी सोच है, जिससे ग्रामीण और सुदूर इलाकों के बच्चे खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं।” उन्होंने खेल विभाग बेगूसराय को उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि “राष्ट्रकवि दिनकर की धरती पर आप सभी खिलाड़ियों का स्वागत है। अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलें-यही सच्ची जीत है। खेलेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार।”
पहले दिन के मुकाबले
लीग मुकाबलों में कई रोमांचक मैच खेले गए —
बेगूसराय ने कैमूर को हराया
भागलपुर ने मुंगेर को पराजित किया
समस्तीपुर ने अररिया को हराया
पटना ने मुजफ्फरपुर को मात दी
भोजपुर ने पूर्णिया पर जीत दर्ज की
गोपालगंज ने सिवान को हराया
मधुबनी ने किशनगंज को पराजित किया
मधेपुरा ने सीतामढ़ी को हराया
कटिहार ने दरभंगा को हराया
बक्सर ने गया को मात दी
प्री-क्वार्टर फाइनल परिणाम
प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बेगूसराय, नालंदा, वैशाली, पटना, शिवहर, भोजपुर, मधेपुरा और भागलपुर में जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बेगूसराय ने गोपालगंज, नालंदा ने जमुई, वैशाली ने समस्तीपुर, पटना ने औरंगाबाद, शिवहर ने शेखपुरा, भोजपुर ने बक्सर, मधेपुरा ने खगड़िया और भागलपुर ने बांका को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सभी मैच नॉकआउट पद्धति के अनुसार खेले गए।

आयोजन और प्रबंधन
मंच संचालन शिक्षक रणधीर कुमार और गौरव कुमार पाठक ने किया। इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राकेश कुमार, शुभम, मणिकांत, रामबाबू कुमार, मनीष कुमार और बृज भूषण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आवास, खानपान और सुरक्षा की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है।