34 C
Patna
Friday, October 18, 2024

State Level Subroto Cup Football Under-15 में मैच से ज्यादा बिना खेले मिली जीत

भागलपुर, 22 जुलाई। बिहार सरकार के खेल विभाग व बिहार राज खेल प्राधिकरण, पटना के बैनर तले जिला प्रशासन भागलपुर की मेजबानी में चल रहे सुब्रतो कप अंडर-15 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मैच से ज्यादा वाकओवर से टीमों को जीत मिली।

भागलपुर के जिला खेल पदाधिकारी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार यानी 22 जुलाई को कुल चार मैच खेले गए। खेलढाबा.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार मैच को चार जरूर हुए पर वाकओवर से 9 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई। वाकओवर से सवाल यह उठता है कि नियमानुसार टीमों को आयोजन से तीन पहले आयोजकों को अपनी प्रतिभागिता को सूचना देनी है। क्या टीमों ने सूचना नहीं दी या टीम सूचना देकर नदारद हो गए। खैर जो भी हो पर यह दर्शा रहा है कि इस आयोजन में टीमों की प्रतिभागिता भी कम है।

मैच रिपोर्ट

भागलपुर ने लखीसराय को 2-0 से हराया

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल अंडर-15 बालक प्रतियोगिता के के तीसरे दिन पहला मैच भागलपुर बनाम लखीसराय के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर ने लखीसराय को 2-0 से हराया। भागलपुर की ओर से पहले गोल जर्सी नंबर 10 सनी कुमार ने किया। दूसरा गोल जर्सी नंबर 9 अर्जुन कुमार ने किया। मैच के मुख्य रेफरी प्रिंस कुमार थे जबकि सहायक रेफरी मोहम्मद करार और अलीमुद्दीन थे। चौथे रेफरी इरशाद मल्लिक थे।

जमुई ने पश्चिमी चंपारण को 2-0 से हराया

दूसरे मैच में जमुई ने पश्चिमी चंपारण को 2-0 से हराया। पहला गोल जर्सी नंबर 88 रामलाल कुमार ने 18वें मिनट में किया। दूसरा गोल जर्सी नंबर 26 नीरज कुमार ने पेनाल्टी शूट के जरिए 33 मिनट में दागा। मैच के मुख्य रेफरी रौशन कुमार राय थे। सहायक रेफरी कैलाश पंडित और ब्रजेश कुमार थे। चौथे रेफरी सिदेश कुमार सिद्धार्थ थे।

सारण ने पूर्णिया को 2-0 से हराया

तीसरा मैच पूर्णिया बनाम सारण के बीच खेला गया जिसमें सारण ने पूर्णिया को 2-0 से हराया। पहला गोल जर्सी नंबर 9 मुन्ना कुमार ने दूसरे मिनट में दागा। दूसरा गोल जर्सी नंबर 8 आयुष कुमार ने 47वें मिनट में किया। पूर्णिया के जर्सी नंबर 7 कृष्ण कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। इस मैच के मुख्य रेफरी किशन कुमार थे जबकि सहायक रेफरी मनोज मंडल और मिथिलेश कुमार थे। राकेश कुमार चौथे रेफरी थे।

कटिहार ने जहानाबाद को 3-0 से दी मात

चौथा मैच जहानाबाद बनाम कटिहार के बीच खेला गया जिसमें कटिहार ने जहानाबाद को 3-0 से हराया। कटिहार की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 9 विश्वनाथ सोरेन ने किया। एक गोल जर्सी नंबर 5 सोनू सूरन ने किया। इस मैच के मुख्य रेफरी शंभु पंजियार थे जबकि सहायक रेफरी राकेश कुमार और कैलाश पंडित थे। चौथे रेफरी अमरेंद्र मोहन थे।

आज के मैचों में खिलाड़ियों ने जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हौसला अफजाई की।

इन्हें मिला वाकओवर

गया के नहीं आने से पश्चिमी चंपारण, पटना के नहीं आने से कैमूर, गोपालगंज के नहीं आने से सारण, गया के नहीं आने से जहानाबाद, समस्तीपुर के नहीं आने से लखीसराय, अररिया के नहीं आने से भागलपुर, सहरसा के नहीं आने से कैमूर, किशनगंज के नहीं आने से भागलपुर और अरवल के नहीं आने से लखीसराय को वाकओवर मिला और इन्हें हासिल हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights