पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 के आलोक में जिला प्रशासन, पटना द्वारा सोमवार को बिहार राज्य भारोत्तोलन अंडर 17 एवं 19 बालक/बालिका खेल प्रतियोगिता 2021-22 का शुभारम्भ हुआ।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 21 जिलो से लगभग 235 भारोत्तोलन बालक-बालिका अंडर 17 और 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे है।
उद्घाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर की बैंड पार्टी की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अतिथियों को सलामी दी। अनेकता में एकता के बुलंद सिद्धांत को सभी प्रतिभागी ने उद्घाटन समारोह में चरितार्थ किया।
इस प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोद सिंह गुंजियाल भा0प्र0से0, निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार ने प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होनें अपने संबोधन में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतिभागियों को उनका अनुशासन ही विजेता बनाता है। इसलिए खिलाड़ी पूरी ईमानदारी, निष्ठा, लग्न एवं अनुशासन के साथ खेल में भाग ले और राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रर्दषन कर राज्य एवं देष का नाम रौषन करने के लिए खिलाड़यों का उत्साहवर्द्धन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह भा0प्र0से0, जिला पदाधिकारी, पटना-सह-अध्यक्ष आयोजन समिति ने कहा कि आज किसी देश एवं राज्य की गणना उसके खेलों में विकास से की जाती है । उन्होंने खिलाडियों का विषेष स्वागत किया और उत्कृष्ट प्रर्दषन करने की शुभकामना दी। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि रिची पाण्डेय (भा0प्र0से0) उप विकास आयुक्त, पटना एवं ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
उद्घाटन मौके पर इन्दर सिंह उच्च विद्यालय शेरपुर मनेर, के छात्र/छात्राओं ने स्वागत गान एवं राजकीय$2 बालिका उच्च विद्यालय, बांकीपुर की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चाँद लगा दिया। राष्ट्रीय एथलिट कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलायी। सबो का स्वाग्त श्री संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, ने पुष्पगुच्छ, मोमेन्टो से किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मिथलेश कुमार, उप निदेशक, युवा कल्याण, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, श्री अरूण कुमार केशरी, बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष, बिहार भारोत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुमार, बिहार भारोत्तोलन संघ के संयुक्त सचिव, श्री मुकेश कुमार एवं अन्य तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे। मंच संचालन श्री अजय अंबष्ट ने की।