रांची, 17 नवंबर। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 18 नवंबर को खेलगांव स्थित प्रैक्टिस ग्राउंड में होगा। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 20 नवंबर तक चलेगी, जिसमें अंडर-14 बालिका, अंडर-17 बालक और अंडर-17 बालिका वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
इस राज्य स्तरीय आयोजन में झारखंड के सभी 24 जिलों से 1152 खिलाड़ी तथा 144 कोच और मैनेजर भाग लेने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की मौजूदगी प्रतियोगिता को खास बनाती है।
फुटबॉल मुकाबलों के साथ ही 18 नवंबर को साइक्लिंग ट्रैक का खुला चयन ट्रायल भी होगा। इस ट्रायल में राज्यभर के साइक्लिंग खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। चयनित खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे खेलों में प्रतिस्पर्धा और विविधता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों के कोच एवं मैनेजरों के साथ बैठक कर खिलाड़ियों की सुरक्षा, अनुशासन, स्वास्थ्य और समयबद्ध भागीदारी पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रतिभागियों के लिए आवासन और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
यह प्रतियोगिता झारखंड में स्कूली खेलों को नई दिशा देने के साथ ही खिलाड़ियों को राज्यस्तर पर अपनी क्षमता साबित करने का अवसर प्रदान करेगी। तीन दिनों तक चलने वाला यह आयोजन न केवल प्रतिभा निखारने में सहायक होगा, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को मजबूत करने और भविष्य के उभरते खिलाड़ियों के चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।