मुजफ्फरपुर, 12 जून। बॉस्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ की मेजबानी में 11वीं राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल चैंपियन शिप का आज यहां शानदार आगाज हुआ।
स्थानीय संत जेवियर स्कूल में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.संजय श्रीवास्तव, डा.एच एन भारद्वाज, जी०डी०मदर ईंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार उपस्थित हुए। जिला संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्त, सचिव अखिलेश कुमार मणि, विनय कुमार,विनय शंकर, शम्स तबरेज खान ने अतिथियों का स्वागत किया।
आज खेले गए मैच का परिणाम इसप्रकार रहा
बालक वर्ग : पटना ने जहानाबाद को 53 -02, बक्सर ने रोहतास को 31-03, नवादा ने भागलपुर को 16-15, गया जी ने वैशाली को 28-12, शिवहर ने पश्चिमी चंपारण को 26-13, लखीसराय ने सीतामढ़ी को 22-10, समस्तीपुर ने अरवल को 36 -3, भागलपुर ने सारण को 27 -25, पटना ने बांका को 29 -12, गया जी ने लखीसराय को 33-18, सीतामढ़ी ने वैशाली को 26- 16, शिवहर ने बांका को 8-7 से जीत हासिल की। बालिका वर्ग में गया जी ने सारण को 13-8 से हराकर जीत हासिल की।

