पटना, 7 दिसंबर। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में स्थानीय आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में भारतीय पारम्परिक खो-खो खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु खेली जा रही लीग कम नॉक आउट खो-खो लीग ऑफ मेंस में गुरुवार को मात्र दो मुकाबले खेले गए। बारिश के कारण मैच में बाधा आई।
इस प्रतियोगिता के 11वें मुकाबले में स्टार इंडिया ने ब्रेव बुल्स को 39 अंक के अंतर से पराजित किया। इस मैच में अश्विनी रंजन, विनाक कुमार और रोहित ने शानदार खेल दिखाये। अश्विनी रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
12वें मैच में फीयरलेस फाइटर्स ने एजल अवेंगेल्स 9 अंक के अंतर से पराजित किया। अश्विनी कुमार, विशाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऋषव कुमार रहे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/League-cum-Knockout-Kho-Kho-League-for-Mens1-1024x592.jpg)
इस लीग में पूल ए में खेल रही स्टार इंडिया टीम ने अभी तक खेले गए अपने तीनों मैच में जीत हासिल की है और उसके 6 अंक हैं। पूल बी में खेल रही फीयरलेस फाइटर्स ने भी तीन मैच खेल कर 6 अंक हासिल कर लिये हैं। इन दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अर्हता पक्की कर ली है।
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि बारिश के कारण मैच में बाधा पहुंची है जिसके कारण 7 दिसंबर को शेड्यूल के अनुसार मैच नहीं खेला जा सका। उन्होंने कहा कि लीग का समापन अब 9 दिसंबर को होगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/11/edurise-india-1.jpg)