आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संध के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने इस्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित किया। मैच का उद्घाटन मनोरंजन सिंह (अधिवक्ता) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। कप्तान का क्षेत्ररक्षण का फैसला सही रहा। इस्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 131 रन पर ढेर होगी। सौरभ जी ने 24 रन, अजीत कुमार ने 38 रन, पुरुषोत्तम कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। आर्यन ने तीन, विवेक ने दो, अंकित ने दो, रोहित, प्रकाश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जबाब मे स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट के बल्लेबाज ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हसिल कर लिया। रोहित ने नाबाद 55 रन, रिषभ ने 33, रोहित ने नाबाद 12 रन बनाये। प्रभात ने दो, पुरुषोत्तम ने एक विकेट प्राप्त किया।
इस मैच में निणार्यक कि भूमिका में अभिषेक नंदन और कुणाल सिंह थे जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन थे। कल का मैच इस्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम आरा क्रिकेट अकादमी बी के बीच खेला जायेगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मनोज पाण्डेय ने दी।