आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब और एसीसी जगदीशपुर ने जीत हासिल की।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित किया। जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में ए सी सी जगदीशपुर ने वाई एम सी सी को 9 रनों से पराजित किया।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट ग्रीन की टीम 30.1 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रकाश पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किया।
स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से विवेक सिंह ने 23 रन, अभिजीत कुमार ने 33 रन और कुणाल ने 19 रनों का योगदान दिया।

98 रनों का पीछा करने उतरी टीम ने यह आसान लक्ष्य 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। अंकित राज ने 31 रन, मुकेश कुमार ने 29 रन, प्रवीण कुमार ने 20 रनों का योगदान किया।
स्टूडेंट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिमन्यु ने सर्वाधिक 3 विकेट और कनिष्क हर्षवर्धन ने 1 विकेट प्राप्त किया।
मैच की अंपायरिंग अभिषेक एवं विवेक ने की। स्कोरिंग अमृतोष ने की।
वही जैन कॉलेज के मैदान पर वाईएम सीसी का मुकाबला अरुण क्रिकेट क्लब जगदीशपुर 9:00 बजे शुरू हुआ।
एसीसी जगदीशपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसीसी जगदीशपुर ने दस विकेट खोकर 108 रनों का लक्ष्य वाईएम सीसी के समक्ष रखा। एसीसी जगदीशपुर की ओर से रौशन कुमार ने 32 रन, रौशन किशोर ने 18 रन, अमन ने 10 रन,सलेन्द्र भूषण ने 32 रनों का योगदान दिया।
वाईएम सीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिषभ ने तीन विकेट, आशुतोष और नंद किशोर ने दो-दो विकेट,रुद्र ने एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी वाई एम सी की टीम ने मात्र 99 रनों पर ढेर हो गई। वाई एम सीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रीतम यादव ने नाबाद 32 रन और नन्द किशोर ने 17 रन का योगदान दिया।
बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंचे एसीसी जगदीशपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक कुमार ने तीन विकेट,पप्पू ने दो विकेट, महेंद्र ने तीन विकेट प्राप्त किया।
इस प्रकार एसीसी जगदीशपुर ने इस मैच को 9 रनों से जीत लिया। इस मैच के अंपायर अग्निवेश और विशेष थे स्कोरर की भूमिका में रितिक उपाध्याय थे।
कल सीनियर डिवीजन का मैच बी सी ए ब्लू बनाम एकस्टिम इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच महाराजा कॉलेज में सुबह 9 बजें से खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच मे क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन बनाम वाई एम सी सी के बीच सुबह 9 बजे से जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय उर्फ ज्ञानू ने दी।