नईदिल्ली। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए खेल मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज समेत दिल्ली के चार स्टेडियम बिना किसी शुल्क के सभी महासंघों और खिलाड़ियों के लिये एक नवंबर से खोलने का फैसला किया है।
यह फैसला फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा देने और देश भर में खिलाड़ियों को खेल के मैदान और बुनियादी ढांचा मुहैया कराने की कवायद में लिया गया है।
[URIS id=42542]
पहले चरण में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम और कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज राज्य और खेल महासंघों के लिये प्रतिस्पर्धायें और लीग आयोजित कराने के लिये उपलब्ध होंगी।
नेहरू स्टेडियम में फुटबॉल लीग होती आई है जबकि आई जी स्टेडियम में कुश्ती, मुक्केबाजी, जूडो और बैडमिंटन खेला जाता रहा है। नेशनल स्टेडियम में हॉकी और तैराकी स्पर्धाएेंं होती है जबकि कर्णी सिंह रेंज निशानेबाजी के लिये है।
[URIS id=42536]