नईदिल्ली। कोरोना वायरस के कारण यूएई शिफ्ट किये गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को वहां आयोजित करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अनुमति प्रदान कर दी है पर अब भी बहुत सारी अड़चनें बाकी है।
सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार खेल मंत्रालय ने यूएई में आईपीएल कराने के लिए बीसीसीआई को मंजूरी दे दी है। लेकिन अभी भी बीसीसीआई को विदेश और गृहमंत्रालय से परमिशन मिलना बाकी है। वहीं यूएई आईपीएल कराने को लेकर तैयार है। जबकि भारत सरकार के गृह और विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल करा सकता है। बता दें, इसी हफ्ते आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है, जिसमें मैचों का शेड्यूल और एसओपी तय किए जाएंगे। बता दें, यूएई में आईपीएल के मैच सिर्फ तीन जगहों पर होंगे – दुबई, अबु धाबी और शारजाह। आईपीएल 19 सितंबर से 7 नवंबर के बीच हो सकता है। यानि 7 नवंबर को आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा।