रांची। मैन ऑफ द फाइनल सतीश सिंह की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की किफायती गेंदबाज़ी के कारण स्पोट्र्स मीडिया ने श्री शिव शिष्य परिवार को 3 रन से हराकर मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
स्पोट्र्स टीम ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बनाए। सतीश सिंह ने 4 चौके की मदद से नाबाद 27 व इमरान ने 15 रन बनाए। जवाब में शिव शिष्य की टीम 77 रन ही बना सकी। टीम के लिए प्रभात ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीता नहीं पाए।
मुख्य अतिथि शिव शिष्य हरीन्द्रानंद, फाउंडेशन की अध्यक्ष बरखा सिन्हा, वैश्विक शिव शिष्य परिवार की अध्यक्ष अनुनिता और श्री शिव शिष्य परिवार के मुख्य सलाहकार अर्चित आनंद ने विजेता, उपविजेता टीम व विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड प्रभात कुमार को दिया गया। इससे पहले सुबह के सत्र में पहला मुकाबला शिव शिष्य परिवार और प्रिंट मीडिया के बीच खेला गया। जिसमें शिव शिष्य परिवार ने 53 रन से जीत दर्ज की। आतिशी पारी खेलनेवाले प्रभात मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में स्पोट्र्स मीडिया की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को आठ विकेट से हराया। आसिफ मैन ऑफ द मैच बने।
श्री शिव शिष्य परिवार की ओर से एक दिवसीय मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर-2 शाखा मैदान में किया गया। जिसमें मीडिया की तीन टीमें और शिव शिष्य परिवार की एक टीम के बीच नॉकआउट के आधार पर मैच खेले गए। सभी मुकाबले 8-8 ओवर के खेले गए।