सेक्टर चार स्थित एमजीएम स्कूल के सभागार में बोकारो जिला ओलंपिक संघ की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को खेल प्रशिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मरकोस हेंब्रम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गिस उपस्थित थे।
समारोह का संचालन एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक लव कुमार ने किया। आगंतुकों का स्वागत जिला ओलंपिक संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने किया।
सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न खेलों से जुड़े हुए पर प्रशिक्षकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रोम ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन होता है और उनमे एक नई ऊर्जा का संचार होता है। जिसके कारण प्रशिक्षक खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अत्यधिक उत्साहित हो जाते हैं और और उसका सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिलता है. खिलाड़ी उनसे प्रशिक्षित होकर जिला, राज्य व देश को अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित करते हैं। समारोह में मुख्य अतिथि मारकोस हेंब्रोम को जिला ओलंपिक संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि फादर रेजी सी वर्गीस को अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
ये हुए सम्मानित :-
फुटबॉल :संजय परते
एथलेटिक्स : गौतम चंद्र पाल
जूडो : राजीव कुमार सिंह
कराटे :शेख मोहम्मद नसीमुद्दीन
रोइंग : रंजन कुमार
. रग्बी : फिरोज अंसारी
बैडमिंटन : अभिमन्यु कुमार
वेटलिफ्टिंग : सुचेता चटर्जी
खो खो : दीपक कुमार
कबड्डी : नवनीत कुमार सोनू
वॉलीबॉल : अरुण कुमार पांडे
नेट बॉल : निशांत कुमार
हैंडबॉल : तारिक कलीम
कुश्ती : रामानंद यादव
ताइक्वांडो : प्रणव कुमार
लॉन बॉल : प्रदुमन कुमार पांडे
वशु : महादेव गोप
हॉकी : प्रवीण कुमार