रामनगर (पश्चिम चंपारण), 24 जनवरी। प्रथम द्वारिका प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शानदार तरीके से संपन्न हो गया। मैच का आयोजन अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में हुआ। स्पोट्र्स क्लब,हरनाटांड ने स्पोट्र्स क्लब, मोतिहारी को पराजित कर चैंपियन बना। राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे, रामनगर की विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी और रामनगर राज दरबार की प्रेमा विक्रम शाह ने खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी एवं पुरस्कार बांटे।
17 फरवरी से प्रारंभ हुए इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में केबी अकादमी, कोलकाता, यूनाइटेड क्लब सीवान, चंपारण फुटबॉल क्लब बेतिया,स्पोट्र्स क्लब मोतिहारी, स्पोट्र्स क्लब हरनाटांड एवं मेजबान रामनगर क्लब को टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेला गया।
पश्चिम चंपारण के खेल पदाधिकारी पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल, पश्चिम चंपारण फुटबॉल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मोहन जी, कार्यालय सचिव इकबाल सबा, कोतैना, सुनील वर्मा, मो जहीर एवं शाहनवाज अहमद लाडले को सम्मानित किया।
रामनगर कभी बिहार में फुटबॉल का गढ़ रहा था। इन दिनों यहां का फुटबॉल किसी कोने में पड़ा सिसकियां ले रहा है। दम तोड़ते फुटबॉल को ऑक्सीजन देने एवं फुटबॉल का चमक-दमक बरकरार होने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज अग्रवाल ने अपने दादा समाजसेवी स्व. द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
चंपारण के मशहूर खिलाड़ी पूर्व राज्य रेफरी मशहूर फुटबॉल प्रशिक्षक नामवर फुटबॉल प्रोमोटर तथा इस टूर्नामेंट के संयोजक नरसिंह प्रसाद यादव, राज्य ट्रांसपोर्ट पटना एवं पटना विश्वविद्यालय के मशहूर खिलाड़ी पीएन पटेल, अबुलैश, वकार शाहनवाज, हीरा सोनी, विनोद सिंह, मुरारी प्रसाद गुप्ता, कुलदीप कुमार, एजाज अहमद, सुमित पांडेय, रुपा यादव, शमीम आरा एवं ऋचा कुमारी यादव ने आयोजन को सफल बनाने में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी।

