भागलपुर। रविवार से स्थानीय सिल्क मिल मैदान अलीगंज-भागलपुर पर सोनू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शानदार आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मुकाबले नॉकआउट होंगे। कल टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच स्टूडेंट इलेवन मायागंज और बादशाह इलेवन अलीगंज के बीच खेला जाऐगा। इसके अलावा कल रविवार को ही दोपहर के सत्र में टूर्नामेंट का एक अन्य मुकाबला बिजलीचक बनाम एमबीसीसी नवगछिया के बीच होगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला के उपमहापौर राजेश वर्मा व उनके भाई विशाल वर्मा करेंगे जबकि साथ में डॉ. बिहारी लाल व शिवशंकर मंडल उपस्थित रहेंगे।
टूर्नामेंट के आयोजन कमिटी में रविश कुमार (डीईएस आर्मी), नीरज कुमार, चिक्कू शर्मा, गौरव कुमार, बिहारी कुमार, एवं सोनू कुमार व रामविलास कुमार हैं। आज टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले के पूर्व संध्या पर आयोजन कमिटी के रविश कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रतियोगिता मे वैश्विक महामारी कोरोना के नियमों व गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सभी मुकाबले कराये जाऐंगे। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ पच्चीस हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को बारह हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
सिल्क मिल ग्राउंड में इस प्रतियोगिता के लिए नये पिच का निर्माण किया गया है जबकि ग्राउंड के आउटफील्ड पर भी काफी काम किया गया है।