शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में सोनौल सुल्तान ने न्यू स्टार को 5 विकेट से हराया।
आज सुबह न्यू स्टार के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब के आगे जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य रखा। न्यू स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से बदीउज्जमा ने 29 और रत्नेश ने 23 रनों का योगदान दिया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सोनौल की टीम ने पारस के 35 रनों की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत यह मैच 5 विकेट से जीत लिया और लीग के अगले राउंड में जाने की उम्मीद को जीवित रखा। सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी ( 4 ओवर, 15 रन, 4 विकेट) के लिए मो वसीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एक क्रिकेट प्रशंसक सुमित सिंह के द्वारा दिया गया।
कल इस लीग का अगला मैच स्टार क्रिकेट क्लब एवं सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
लीग संबंधित आवश्यक सूचना
वर्तमान परिस्थिति में हमें इस लीग को continue करने में कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि मैदान पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन हो रहा है । भीङ-भाङ न हो इसलिए साउंड इत्यादि का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है। लेकिन खिलाड़ियों को अगर किसी तरह की मानसिक या शारीरिक परेशानी हो तो इस आयोजन का कोई मतलब नहीं रह जाता है। आगे जब भी मैदान खाली मिलेगा हमलोग लीग के बचे हुए मैच करवा सकते हैं।
अतः सभी क्लब सदस्यों से आग्रह है कि अपने खिलाड़ियों से एक बार अच्छे तरीके से बात करें, उनकी मन: स्थिति से हमें अवगत करायें, ताकि आयोजन समिति किसी निष्कर्ष पर पहुंचे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)