पटना। साफ्टबॉल एसोसिएशन बिहार के तत्वावधान में 8 जुलाई से सब जूनियर, जूनियर, सीनियर पुरुष-महिला फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सब जूनियर आयु वर्ग का टेस्ट प्रमोद कुमार व सुशांत, जूनियर का रवि रॉय व राजेश कुमार चिंटू और सीनियर वर्ग का विजय कुमार व बिपिन कुमार की देखरेख में संपन्न होगा।
उपाध्यक्ष एसएन राजू ने बताया कि साफ्टबॉल एसोसिएशन बिहार लगातार हर दिन कुछ नया कर रहा है। कैलेंडर के अनुसार पहला कार्यक्रम है। महासचिव प्राची शर्मा ने बताया कि फिटनेस टेस्ट के समाप्त होने के बाद सब जूनियर अंतर जिला साफ्टबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने बताया कि बिहार में सभी खेलों की तरह साफ्टबॉल का भी विकास हो रहा है। इसमें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व बिहार राज्य कला संस्कृति व युवा कल्याण विभाग का अहम योगदान है।


