पटना। जोधपुर ( राजस्थान ) में आगामी 15 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में भाग लेने वाली बिहार टीम के 21 पुरूष व 21 महिला संभावित खिलाड़ियों का 7 दिनों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ।
पुरूष वर्ग का प्रशिक्षण शिविर पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में अपराह्न 3.30 बजे से एवं महिला वर्ग का प्रशिक्षण मिलर हाई स्कूल, पटना में सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर शारीरिक शिक्षा शिक्षक-सह-मुख्य प्रशिक्षक गौरी शंकर, रंजन रॉय,वेंकटेश कुमार तथा राहुल कुमार के देखरेख में चल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत अंतिम रूप से चयनित 14 पुरूष व 14 महिला खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी।
संभावित पुरुष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
पुरूष वर्ग – रवि राज,गौरव शर्मा, सचिन राज,अमन,रीतेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, रंजन राय,कुन्दन कुमार यादव, राहुल कुमार,मो.फराज, मो जाहिद, रौनक कुमार, वेंकटेश कुमार,दीपू कुमार, मनोज खाटेकर,पिंटू कुमार, सत्यजीत कुमार, राम कुमार, आशीष कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार।
महिला वर्ग – अमृता महरौर, कुमारी नेहा सिंह, प्रीती गौतमी, आर.सुष्मिता,ज्योति राज,अमृता कुमारी, नेहा कुमारी,विशाखा कुमारी, गार्गी सिंह, ममता कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनामिका कुमारी, सुष्मिता कुमारी, शिखा मिश्रा, ज्योति कुमारी, दिव्य डीप,प्रिया राज,सुरुचि कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिमझिम।