पटना। आगामी छह से दस मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के संभावित प्लेयरों का विशेष ट्रेनिंग कैंप मंगलवार से आरा क्लब, आरा (भोजपुर) में आयोजित किया गया है। यह जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव धर्मवीर कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि यह कैंप दो मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे प्लेयरों का चयन पिछले दिनों 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित बिहार राज्य सॉफ्टटेनिस चैंपियनशिप में किये गए प्रदर्शन के आधार पर की गई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 10 मार्च तक अहमदाबाद (गुजरात) में किया जायेगा।
कैंप में हिस्सा लेने वाले प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-
बालक वर्ग : आकृत कुमार, रौशन कुमार, शेखर कुमार, नीतीश कुमार, जूनियर कुमार, संजीव कुमार, तनिष्क भारद्वाज, आयुष रंजन, शिवम कुमार, अनुकृत कुमार, सत्यम कुमार, विनय कुमार।
बालिका वर्ग : ममता कुमारी, रागिनी कुमारी, योगिता राज, नीतू सानिया राज, प्राची कुमारी, मेधावी कृति, जागृति सिंह, कनक कुमारी, पूजा कुमारी, आंचल सिंह, खुशी सिंह, अर्चना कुमारी।