पटना। खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की याद में ऑल बिहार इंटर स्कूल सॉफ्टटेनिस चैंपियनशिप का आयोजन अगले साल जनवरी में किया जायेगा। यह आयोजन गवर्मेंट फिजिकल कॉलेज,राजेंद्रनगर पटना में होगा।
सत्र 2021-22 के लिए बिहार के घेरलू के मैचों का कैलेंडर जारी करते हुए सॉफ्टटेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि 1 से 3 नवंबर तक जहानाबाद के कृषि भवन ग्राउंड पर ट्रेनिंग कैंप और टैलेंट सर्च प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। इसी महीने में भागलपुर के लाजपथ पार्क में सात दिनों का ट्रेनिंग कैंप और टैलेंट सर्च प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा।
17 से 19 दिसंबर, 2021 तक सॉफ्ट टेनिस ऑफ भोजपुर के द्वारा आरा क्लब, आरा कोर्ट पर छठी सबजूनियर, जूनियर और सीनियर बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।
20 से 22 दिसंबर तक आरा क्लब, आरा में सबजूनियर बिहार टीम का प्रैक्टिस कैंप आयोजित किया जायेगा। वर्ष 2026 में होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय टीम में बिहार के प्लेयरों को जगह दिलाने के उद्देश्य सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार ने अपना प्लान बनाया है। इसे लेकर 25 से 31 मार्च, 2022 तक विशेष कैंप पटना में लगाया जायेगा। इस कैंप में बिहार के बाहर से अच्छे प्रशिक्षकों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।
धर्मवीर कुमार ने कहा कि सॉफ्ट टेनिस ऑफ बिहार ने अपने सभी यूनिटों को कहा है कि आप कैलेंडर बना कर काम करना शुरू कर दें।


