पटना, 22 अगस्त। बिहार के खेल जगत के लिए गौरव का क्षण है। बिहार की बेटी स्मिता कुमारी बनीं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ बनीं उपाध्यक्ष। भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में पहली बार है जब कोई महिला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं हैं।
बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव स्मिता कुमारी की इस उपलब्धि पर पूरा बिहार गौरवान्वित है। अपने निर्वाचन के बारे में स्मिता कुमारी ने कहा कि अब हमारी जिम्मेवारी बढ़ गई है। हमें बिहार नहीं देश के लिए काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बिहार बॉक्सिंग जगत को भी फायदा होगा।
गौरतलब है कि निवर्तमान अजय सिंह बृहस्पतिवार को हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव में लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनाये गए थे। इस चुनाव में स्मिता कुमारी भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनी गईं।
स्मिता कुमारी को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, आईएएस दीपक कुमार सिंह, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के चेयरमैन ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष बबन कुमार झा समेत बिहार खेल जगत और पूरा बिहार बॉक्सिंग परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
