सीतामढ़ी, 21 अप्रैल। सीतामढ़ी ने दरभंगा को 4 विकेट से हरा कर बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में खेले गए मैच में सीतामढ़ी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दरभंगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 185 बना कर ऑल आउट हो गई। अंकित कुमार ने 42 रन, जय शंकर ने 29 रन और अनिकेत ने 19 रन बनाए l
इसे भी पढ़ें : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : भोजपुर के अर्जुन व अमर का पचासा, सन्नी का ‘पंजा’
सीतामढ़ी की ओर से उत्सव उमंग और आयुष श्रीवास्तव ने 3–3 विकेट, राघव ने 2 विकेट और वैभव मिश्रा ने 1 विकेट लिया।
जबाब में सीतामढ़ी ने 36.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सीतामढ़ी की तरफ से प्रियांशु कुमार ने नाबाद 53 रन, प्रत्यूष दास ने 23 रन और अक्षत गुप्ता ने 23 रन बनायाl
इसे भी पढ़ें : PATNA DISTRICT SENIOR DIVISION LEAGUE : बाटा सीसी की जीत में चमके आयुष आनंद व शिवम
दरभंगा के आरव झा ने 3 विकेट, अनिकेत राज ने 2 विकेट और अंकित ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी टीम के आयुष श्रीवास्तव और प्रियांशु कुमार को संयुक्त दिया गयाl
मैच के अंपायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह, स्कोरर रोहित व नीरज थे l सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल मंगलवार को मुजफ्फरपुर बनाम दरभंगा के बीच मैच खेला जायेगाl मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्रा, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थेl
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन, अनिकेत राज 19, अंकित राज 42, जय कुमार 29, अंकित चौधरी 15, अनिकेत नाबाद 21,अतिरिक्त 38, वैभव मिश्रा 1/28, आयुष कुमार 3/18, उत्सव उमंग 3/41, रातव आर्या 2/35
इसे भी पढ़ें : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : भोजपुर के अर्जुन व अमर का पचासा, सन्नी का ‘पंजा’
सीतामढ़ी : 36.1 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन, उत्कर्ष पाठक 22, प्रत्यूष गौरी 23, अक्षत गुप्ता 23, राघव आर्या 18, आलोक सिंह नाबाद 20, प्रियांशु कुमार नाबाद 53, अतिरिक्त 27, अंकित चौधरी 1/49, आरव झा 3/28, अनिकेत राज 2/35

