सीतामढ़ी, 17 मार्च। बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भी सीतामढ़ी के खिलाड़ियों का जलवा शुरू हो गया। मिथिला जोन के पहले मैच में सीतामढ़ी ने मधुबनी को 52 रन से पराजित किया।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में शुरू मिथिला जोन के मुकाबले की शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री मोती लाल प्रसाद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त क्रिकेट खेल कर किया। मंत्री मोती लाल प्रसाद का स्वागत सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बैच लगाकर, संयोजक विवेक मिश्र व मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के निवर्तमान कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया।
मैच में मधुबनी के कप्तान आदित्य राज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सीतामढ़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 38.4 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
ओम आर्यन ने 27 रन, शशांक भूषण ने 01 रन, मुकेश शर्मा ने 16 रन, कुणाल ने 10 रन, मोहम्मद नूराइन ने 27 रन, प्रियांशु ने शानदार अर्धशतक 79 रन, वैभव मिश्रा व कप्तान अंकेश ने 7-7 रन बनाया।
मधुबनी की ओर से आयुष आनन्द ने 3, आयुष कश्यप ने 4, कप्तान आदित्य राज ने 2 विकेट और अंकित झा ने 1 विकेट चटकाये।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 41 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अविनाश आर्यन ने 29 रन, अतुल प्रकाश ने 21 रन, गौतम कुमार ने 10 रन, अंकित झा ने 4 रन, आयुष कश्यप ने 9 रन, आयुष आनन्द ने संघर्षपूर्ण 40 रन, कप्तान आदित्य राज ने 6 रन और दीपक कुमार ने नावाद 6 रन बनाया।
सीतामढ़ी की ओर से सौरभ कुमार व मुकेश कुमार ने 2-2, आयुष ने 3 विकेट, प्रियांशु व कप्तान अंकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी टीम के प्रियांशु कुमार को दिया गया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व नीरज शर्मा, स्कोरर रोहित व नीरज थे।
टूर्नामेंट के संयोजक विवेक मिश्र ने बताया कि 18 मार्च मंगलवार को मधुबनी वनाम शिवहर टीम के बीच मैच खेला जायेगा।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सचिव ज्ञान प्रकाश, पंकज कुमार सिंह, टीम मैनेजर विजेन्द्र भूषण, कोच राहुल रंजन, मधुबनी टीम मैनेजर अनिल कुमार सोनू, कोच संजीब कुमार सिंह मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
सीतामढ़ी : 38.4 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट, ओम आर्यन 27,मुकेश शर्मा 16, कुणाल श्रीवास्तव 10,मोहम्मद नूरेन 27,प्रियांशु कुमार 79,अतिरिक्त 15, आयुष आनंद 3/55, आदित्य राज 2/50,अंकित झा 1/31,आयुष कश्यप 4/40
मधुबनी : 41 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट अविनाश आर्यन 29,अतुल मंडल 21,गौतम कुमार 10,आयुष आनंद 40, अतिरिक्त 15,आयुष कुमार 3/21, सौरभ कुमार 2/25, अंकेश झा 1/29, प्रियांशु कुमार 1/39, मुकेश शर्मा 2/6


