बेतिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) के तत्वावधान में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चंपारण जोन के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए पहले मैच में सीतामढ़ी ने पूर्वी चंपारण को 1 विकेट से पराजित किया।
शहर के आरएलएसवाई कॉलेज पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए इस मैच में ईस्ट चंपारण (East Champaran) ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ईस्ट चंपारण ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाये।
आशीष सिंह ने 31 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 22, गौरव सुमन ने 25 गेंद में चार चौकों की मदद से 25,सैयद जुल्फिकार रिजवी ने 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11,विजय वत्स ने 16 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 16, समरी अख्तर ने 14 गेंदों में 25 रन बनाये। कप्तान शकीबुल गणि नहीं चल पाये और मात्र 3 रन बना कर आउट हुए।
सीतामढ़ी की ओर से रोहित कुमार ने 28 रन देकर 3, राजेश कुमार झा ने 23 रन देकर 2, नाहिद खान ने 25 रन देकर 1 और प्रफुल्ल कुमार ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीतामढ़ी क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मृत्युजय कुमार (7 रन) और प्रफुल्ल कुमार (3 रन ) सस्ते में आउट हो पवेलियन लौट गए। इसके बाद आदित्य भारद्वाज और सूरज यादव ने संभाला।
दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद फिर पारी लड़खड़ा गई। पुछल्ले बल्लेबाज मुकेश शर्मा और रोहित कुमार ने शानदार बैटिंग कर टीम को जीत दिला दी। आदित्य भारद्वाज ने 36 गेंदों में 1 चौका के सहारे 19, सूरज यादव ने 24 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का के सहारे 23, मुकेश शर्मा ने 12 गेंदों में 1 चौका व 3 छक्का की मदद से 28, रोहित कुमार ने 12 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्का के सहारे नाबाद 24 रन बनाये।
फैसल गणि ने 21 रन देकर 1, बादल मनोज कनौजिया ने 23 रन देकर 1, शकीबुल गणि ने 22 रन देकर 2, मुकेश कुमार ने 10 रन देकर 3, आशीष सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाये।







