पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सीतामढ़ी जिला की टीम घोषित कर दी गई है। टीम की घोषणा जिला संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह और सीईओ श्याम किशोर प्रसाद के संयुक्त हस्ताक्षर से की है।
टीम इस प्रकार है
मृत्युंजय कुमार
सन्नी कुमार
अंकित कुमार
सूर्यभान सिंह,
साहेब अली खान
सत्यम कुमार
दीपांशु झा
रोहित कुमार
माधव सिंह
राकेश झा
राहुल झा
विकास मिश्रा
अंकेश कुमार
कुणाल श्रीवास्तव
आदित्य राज
सुरक्षित
अनिकेत कुमार
सौरभ कुमार
अमन कुमार
शम्सु जमान
यश उपाध्याय
- पटना जिला मशाल खेल : अंडर-14 आयु वर्ग साइक्लिंग में सागर व आशा को स्वर्ण
- स्टार क्रिकेटर आकाशदीप ने BCAअध्यक्ष राकेश तिवारी से की मुलाकात
- मुजफ्फरपुर की प्रगति राज को नेशनल सबजूनियर बॉक्सिंग में गोल्ड
- पटना जिला मशाल खेल : बिहटा को फुटबॉल का खिताब, कबड्डी में बाढ़ का दबदबा
- अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो वीमेंस सिटी लीग में शेखपुरा की टीम अव्वल
- पटना जिला मशाल खेल का पहला स्वर्ण पदक मोकामा के शिवम ने जीता
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!