हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 21वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरे ग्रुप का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सीतामढ़ी एवं सुपौल के बीच खेला गया।
जिसमें सीतामढ़ी की टीम ने सुपौल की टीम को एकतरफा मुकाबले में 34 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। सेमीफाइनल में सीतामढ़ी का मुकाबला बक्सर की टीम से शनिवार को होगा। विजेता टीम के कुमार रजनीश को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पूर्व मैच का शुभारंभ सीतामढ़ी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव परमेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, रौशन कुमार एवं इकबाल हयात खान उपस्थित थे।
वैशाली के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित डा. जेपी सिंहा स्टेडियम में आयोजित हो रही प्रतियोगिता का दूसरे ग्रुप का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सीतामढ़ी एवं सुपौल के बीच खेला गया। 40-40 ओवरों के निर्धारित मैच का टास सीतामढ़ी की टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए मुकेश शर्मा ने 36 रन एवं प्रणव कुमार सिंह ने 22 रनों की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। सुपौल टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे अमित कुमार जिन्होंने 05 विकेट तथा मुनचुन कुमार ने 03 विकेट लिए।
138 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी सुपौल की टीम के बल्लेबाज सभी विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर आलआउट हो गए और यह मैच 34 रनों से हार गए। अपने टीम के लिए श्याम कुमार ने 31 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके।
सीतामढ़ी की टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे कुमार रजनीश जिन्होंने 05 विकेट लिया। मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के कुमार रजनीश को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार विनीत कुमार सिंह ने दिया।
इस मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे। शनिवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सीतामढ़ी एवं बक्सर के बीच खेला जाएगा।






- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़

- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती

- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया

- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण
