सिमडेगा, 9 सितंबर। राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग सिमडेगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 में आज 12वें दिन महिला वर्ग के पांच मैच खेले गए।
इन मुकाबलों में सीईओ सिमडेगा रोज टीम ने यूसी रेंगारीह को 12-1 से, पाकरतार ने तैसेर को 2-0 से, आरसीएमएस करंगागुड़ी ने बानो को 7-0 से और तैसेर ने बानो को 4-0 से पराजित किया। वहीं मिनी शक्ति नारी और बरवाडीह की टीम का मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
मैच की शुरुआत हॉकी कोच सिसीलिया तिर्की, तारिणी कुमारी, सुबिला मिंज, बिमला सोरेंग, रेणुका सोरेंग, स्मिता तिग्गा और एंटोनिया सोरेंग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराई।
आयोजन को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी के साथ पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, फ्लेबियस तिर्की, सुजीत एक्का, वेद प्रकाश, कोच तारिणी कुमारी, तालिम तिग्गा, नेहा कुमारी, मनीषा एक्का, अनिशा कुल्लू, बेरतीला केरकेट्टा, गुलशन लकड़ा और मनसुख सुरीन सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय रहे। सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ने भी खिलाड़ियों को सहयोग दिया।
यह चैंपियनशिप 29 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।

