Wednesday, September 24, 2025
Home Uncategorized सिमडेगा जिला मेजर ध्यानचंद हॉकी : सीओई रोज और सीओई सिमडेगा चैंपियन

सिमडेगा जिला मेजर ध्यानचंद हॉकी : सीओई रोज और सीओई सिमडेगा चैंपियन

मिनी शक्ति नारी टीम और STC सिमडेगा को तृतीय स्थान

by Khel Dhaba
0 comment

सिमडेगा, 14 सितंबर। हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 20 वी मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवम महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 के महिला वर्ग की चैंपियन COE रोज एवं पुरुष वर्ग चैंपियन COE सिमडेगा टीम हुई।

29 अगस्त से 14 सितंबर कुल 17 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला के पुरुष वर्ग में 32 और महिला वर्ग में 16 कुल 48 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुल 88 मैच महिला वर्ग में 24 लीग मैच सहित कुल 32 मैच जबकि पुरुष वर्ग में 48 लीग मैच सहित कुल 56 मैच खेले गए। महिला वर्ग के 32 मैच में 119 गोल एवं पुरुष वर्ग के 56 मैच में 268गोल कुल 387 गोल हुए।

पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में की शुरुआत विधायक सिमडेगा भूषण बड़ा निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड श्री शेखर जामुवार,मेजर ध्यान चंद अवार्ड से सम्मानित भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुश्री सुमराए टेटे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।

राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर हॉकी सिमडेगा एवं जिला खेलकूद विभाग सिमडेगा के संयुक्त तत्वावधान में सिमडेगा के माननीय विधायक भूषण बड़ा के आर्थिक सहयोग और जय टेंट सिमडेगा के सहयोग से 29 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशीप 2025 में महिला वर्ग में COE रोज विजेता ,COE ईस्ट विन उपविजेता और मिनी शक्ति नारी टीम तृतीय स्थान प्राप्त की जबकि पुरुष वर्ग में COE सिमडेगा विजेता, लिटिल टाइगर उपविजेता और STC सिमडेगा तृतीय स्थान प्राप्त की।

प्रतियोगिता के आज 17 वें दिन महिला वर्ग का फाइनल मैच COE ROSE बनाम COE EAST WIN के बीच खेला गया जिसमे COE रोज टीम 4-0 गोल से जीतकर विजेता बनी। जबकि तीसरे और चौथे स्थान के लिए मिनी शक्ति नारी टीम और लोबोई के बीच खेला गया जिसमे मिनी शक्ति नारी टीम 4-0 गोल से जीत कर हासिल तृतीय स्थान प्राप्त की।

पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में COE सिमडेगा ने लिटिल टाइगर को 3-1 गोल से पराजित कर विजेता बनी। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में STC सिमडेगा ने संत स्कूल सामटोली B को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त की।

प्लेयर ऑफ द मैच रीना कुल्लू, विनीत टोप्पो, अर्पण बड़ा, शिफा को दिया गया जबकि इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट इभा अंजली डुंगडुंग को दिया गया।

29 अगस्त से 14 सितंबर कुल 17 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला के पुरुष वर्ग में 32 और महिला वर्ग में 16 कुल 48 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुल 88 मैच खेले गए। जिनमें महिला वर्ग में 24 लीग मैच सहित कुल 32 मैच तथा पुरुष वर्ग में 48 लीग मैच सहित कुल 56 मैच खेले गए।प्रतियोगिता के महिला वर्ग के 32 मैच में 119 गोल एवं पुरुष वर्ग के 56 मैच में 268 गोल कुल 387 गोल हुए

आज फाइनल के दिन मुख्य रूप से विधायक सिमडेगा भूषण बड़ा, निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग शेखर जामुवार, ध्यानचंद अवार्ड सम्मान प्राप्त भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुमराय टेटे, खेल विभाग के समन्वयक देवेन्द्र सिंह, मणिकांत, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, कोच सुधीर गोला,
सुशीला लकड़ा , सुनील तिर्की, साधु मलुवा, सिलबेस्टर बघवार सहित काफी काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिमडेगा एम अर्शी जी सपरिवार मैदान में बैठकर खेल का आनंद लिए और खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज का मैच देखकर मुझे लगा इस आयोजन का स्तर राष्ट्रीय स्तर का था। यहां के खिलाड़ियों में हर पोजीशन में प्रतिभाशाली है।
आयोजन को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा,करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, फ्लेबियस तिर्की,सुजीत एक्का, वेद प्रकाश, कोच तारिणी कुमारी, एक्शन कीड़ों, तालिम तिग्गा, नेहा कुमारी, मनीषा एक्का, अनिसा कुल्लू, बेरतीला केरकेट्टा, जॉनशन लकड़ा, सुशीला कुजूर, मनसुख सुरीन , सहित हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल की मेडिकल टीम भी अपना पूरा सहयोग कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights