पटना। अगर आप सिक्किम क्रिकेट टीम का सदस्य बनना चाहते हैं तो आपके लिए है सुनहरा मौका। सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सीनियर मेंस और वीमेंस टीम के लिए गेस्ट प्लेयर्स के लिए आमंत्रण निकाला है।

सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिसियल फेसबुक वॉल पर निकाली की सूचना के लिए सत्र 2022-23 के लिए सीनियर मेंस व वीमेंस टीम के लिए गेस्ट प्लेयर आमंत्रित हैं। पुरुष टीम के लिए अर्हता है पांच फर्स्ट क्लास बोर्ड मैच जबकि महिला टीम के लिए पांच बोर्ड है। 15 जुलाई तक आप Resume इस मेल आईडी info@sikkimCricket.com पर भेज सकते हैं।




