पाकुड़। पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित सिद्धू-कान्हू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीपीओ अजीत कुमार विमल मौजूद थे। सबों का स्वागत पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव वीरेंद्र पाठक ने बुके देकर किया।
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकुड़ में प्रतिभा कूट कूट कर भरा है। मुझे पूरा भरोसा है कि यहां के खिलाड़ी झारखंड में ही नहीं पूरे देश में पाकुड़ का नाम रोशन करेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव वीरेंद्र पाठक ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से क्रिकेट खिलाड़ियों को लगातार आगे बढ़ाने का काम हो रहा है।
एसोसिएशन आज पाकुड़ तक ही सीमित नहीं रह गया है। बल्कि जिले से बाहर अन्य जिलों में भी पाकुड़ के क्रिकेटर नाम रोशन कर रहे हैं।
पाकुड़ की धरती पर बड़े बड़े खिलाड़ी ने अपने कदम रखते हुए खेल का प्रदर्शन किया है।
एसोसिएशन का हमेशा प्रयास रहा है कि बाहर के खिलाड़ी भी पाकुड़ आए और इसमें हम सफल भी हो रहे हैं।
सचिव वीरेंद्र पाठक ने कहा कि आगे भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए एसोसिएशन ईमानदारी से काम करता रहेगा।
पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष अर्देन्धु शेखर गांगुली,भाजपा जिला अध्यक्ष बलराम दुबे,तुहिन शुक्ला,अखिलेश कुमार चौबे,पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ सचिव रणवीर सिंह,प्रमोद डोकानिया,अभिषेक पांडेय अमृत पांडे आदि मौजुद थे।
वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच पाकुड़ स्टार इलेवन और पाकुड़ नाइट राइडर्स के बीच मैच शुरू हुआ। जिसमें पाकुड़ स्टार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 20 ओवरों के खेल में पाकुड़ नाइट राइडर्स की पूरी टीम 91 रन के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। पाकुड़ स्टार इलेवन की टीम ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकुड़ स्टार इलेवन की ओर से बेहतरीन पारी खेलने वाले राजकुमार पाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।कार्यक्रम का संचालन रतन सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में पाकुड जिला क्रिकेट संघ के सचिव बीरेंद्र पाठक,उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी,कोषाध्यक्ष गणपत कुमार ,रणवीर सिंह (रानू), अर्जुन सिंह आदि मौजुद थे।