पटना। राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में शुरू होने वाले सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैचों में एमडीएस और जेनिथ पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
एमडीएस ने एसके पब्लिक स्कूल को सात विकेट से जबकि जेनिथ पब्लिक स्कूल ने विद्या विहार को 41 रनों से हराया।
पहले मैच में एसके पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये। जवाब में एमडीएस ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। चार विकेट चटकाने वाले सम्राट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाये। अजीत ने 73 रन बनाये। जवाब में विद्या विहार की टीम 138 रनों पर सिमट गई और इस तरह जेनिथ पब्लिक स्कूल ने 41 रनों से जीत हासिल कर ली। अजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
एसके पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार 29 रन, अमन 19 रन, कुमार शान 16 रन, सम्राट 4/18, हर्ष, आयुष, अमन और तुषार को 1-1 विकेट
एमडीएस : 15 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन,हरिवर्धन 35 रन, गौरव 27 रन,रौशन निराला 30 रन, कुमार श्रेय, फजल, अंकित 1-1 विकेट
दूसरा मैच
जेनिथ पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन, अजीत 73 रन, तन्मय 37 रन, निखिल 20 रन, आदित्य को 2, रितिक, आदर्श और हिमांशु को 1-1 विकेट
विद्या विहार : 138 रनों पर ऑल आउट आदर्श 29 रन, साहिल 22 रन, हर्षित 26 रन, राजदीप 3 विकेट, अंकित 2 विकेट, आलोक 2 विकेट
कल का मैच
केएन कॉन्वेंट बनाम विद्या विहार (सुबह नौ बजे)
जेनिथ पब्लिक स्कूल बनाम लिटेरा वैली (दोपहर 12 बजे से)