पटना। बुधवार (13 जनवरी) से राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में शुरू होने वाले सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला केएन कॉन्वेंट और जेनिथ पब्लिक स्कूल के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी संयोजक गुलशन कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह नौ बजे होगा, इसके बाद मैच प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमों को ही इंट्री दी गई है। मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। प्रत्येक टीम को लीग दौर में तीन-तीन मैच खेलने को मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का अवार्ड और टूर्नामेंट के पुरस्कार समारोह के दिन मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मैच के दिन सभी प्लेयरों को अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।