बिहारशरीफ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के तत्वावधान में चल रही बी.एन.झा. नालंदा जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में अंबेर क्रिकेट क्लब ने परसुराय क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से पराजित किया।
परसुराइ क्लब ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन बनाये। मुकेश ने 26, बजरंगी ने 15 और सौरभ ने 12 रन बनाये। सिद्धार्थ ने दो, दिव्यांश ने दो, अर्णव देव ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सिद्धार्थ के शानदार 90 रनों की बदौलत अंबेर क्रिकेट क्लब ने 13 ओवर में एक विकेट पर 127 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दिव्यांश ने नाबाद 7 रन बनाये। उज्ज्वल ने एक विकेट चटकाये। आज के मैच के अंपायर परवेज़ मुस्तफा और विजय कुमार थे।
6