बिहारशरीफ, 2 जून। अभिषेक राज (110 रन, 91 गेंद, 14 चौका व 2 छक्का) के शतक व आयुष कुमार (64 रन, 60 गेंद, 10 चौका), प्रीतम राज (61 रन, 36 गेंद, 10 चौका 2 छक्का) और आदर्श राज (नाबाद 52, 46 गेंद, 4 चौका, 2 छक्का) के अर्धशतकों की मदद गया ने श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शेखपुर को 153 रन से पराजित किया।
स्थानीय नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस गया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गया के टॉप-फोर बैटरों ने शानदार बल्लेबाजी की और उसके आगे शेखपुरा के गेंदबाज फेल रहे। शेखपुरा ने कुल 8 गेंदबाजों को लगाया जिसमें चार बॉलर आशीष, सन्नी, सचिन और आकर्ष ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में शेखपुरा की टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। आयुष राज ने 77 गेंद में 7 चौका व 3 छक्का की मदद से 69 रन बनाये। इसके अलावा शिवम ने 17, गौरव कुमार ने 19, अंकित ने 10, अजय कुमार शर्मा ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने।
गया की ओर से संगम डे, राजा कुमार ने 2-2, अनीस ने 3, शिवम व अमन लाल ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गया : 40 ओवर में 4 विकेट पर 317 रन, आयुष 64, प्रीतम 61, अभिषेक 110, आदर्श 52, अतिरिक्त 19, आशीष 1/42, सन्नी 1/34, सचिन 1/49, आकर्ष 1/47
शेखपुरा : 40 ओवर में नौ विकेट पर 164 रन, शिवम 17, गौरव 19, आयुष 69, अंकित 10, अजय कुमार शर्मा 16, अतिरिक्त 16,संगम डे 2/27, राजा कुमार 2/37, अनीस 3/23, शिवम 1/21, अमन लाल 1/22
इसे भी पढ़ें