पटना। बिहार सीनियर वीमेंस T-20 टीम की मैनेजर श्वेता सिंह ने कहा कि टीम की सदस्य राज लक्ष्मी द्वारा मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप बेवुनियाद है। खेलढाबा से बातचीत में श्वेता सिंह ने कहा कि टीम में 25 सदस्य हैं। किसी खिलाड़ी ने अभी तक कोई कंप्लेन नहीं आया। मैं पिछले 4 साल से टीम की साथ जुड़ी हूं और आज तक मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगे हैं।
श्वेता सिंह ने कहा कि मैं पैसे के लिए काम नहीं करती हूं। क्रिकेट मेरा पैशन है। उन्होंने कहा कि टीम की मैनेजर का क्या काम होता है, टीम में अनुशासन कायम रखना।
उन्होंने कहा कि राज लक्ष्मी अनुशासन का पालन नहीं करती हैं और अगर कोई अनुशासन तोड़ेगा तो उसको तो डांट पड़ेगी। अगर किसी को डांटना और समझाना दुर्व्यवहार है तो उसका तो भगवान ही मालिक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : बिहार सीनियर वीमेंस T-20 टीम की मैनेजर पर खिलाड़ी ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
स्वीमिंग पूल वाले मुद्दे पर श्वेता सिंह ने कहा कि राज लक्ष्मी का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि राजलक्ष्मी ने जो हरकत की थी उसे देख कर वहां पर मौजूद सारे लोग दंग रह गए। मैंने उसे इस पर समझाया और कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए।
श्वेता सिंह ने कहा कि टीम के प्लेइंग इलेवन का सदस्य कौन बनेगा या नहीं बनेगा, इसमें मैनेजर की भूमिका कहां है। टीम बनाना कप्तान और कोच का काम होता है। ऐसे में राज लक्ष्मी नहीं खेली तो मेरी भूमिका कहां है और किसी के कहने या नहीं कहने से कोच और कप्तान टीम नहीं बनाते हैं। वे टीम बनाते हैं जीतने के लिए।
श्वेता सिंह ने कहा कि टीम के साथ 25 प्लेयर आई हैं। सभी को कैसे प्लेइंग शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज लक्ष्मी के बारे में मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल कर दिया है।





- पूर्णिया सब जूनियर क्रिकेट लीग में ब्रह्मोस 10 विकेट से जीता

- शिवहर जिला क्रिकेट लीग में भारती क्रिकेट क्लब जीता

- अररिया जिला क्रिकेट लीग में उज्ज्वल का शतक

- बलिया ब्लास्टर्स ने जीता बेगूसराय प्रीमियर लीग का खिताब

- पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में मोनार्क क्रिकेट क्लब जीता

- भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में नमन का धूम धड़ाका

- भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में स्टार फ्रेंड सीसी विजयी

- कैमूर जिला सबजूनियर क्रिकेट लीग में कैमूर सीसी जीता
