पटना। बिहार सीनियर वीमेंस T-20 टीम की मैनेजर श्वेता सिंह ने कहा कि टीम की सदस्य राज लक्ष्मी द्वारा मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप बेवुनियाद है। खेलढाबा से बातचीत में श्वेता सिंह ने कहा कि टीम में 25 सदस्य हैं। किसी खिलाड़ी ने अभी तक कोई कंप्लेन नहीं आया। मैं पिछले 4 साल से टीम की साथ जुड़ी हूं और आज तक मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगे हैं।
श्वेता सिंह ने कहा कि मैं पैसे के लिए काम नहीं करती हूं। क्रिकेट मेरा पैशन है। उन्होंने कहा कि टीम की मैनेजर का क्या काम होता है, टीम में अनुशासन कायम रखना।
उन्होंने कहा कि राज लक्ष्मी अनुशासन का पालन नहीं करती हैं और अगर कोई अनुशासन तोड़ेगा तो उसको तो डांट पड़ेगी। अगर किसी को डांटना और समझाना दुर्व्यवहार है तो उसका तो भगवान ही मालिक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : बिहार सीनियर वीमेंस T-20 टीम की मैनेजर पर खिलाड़ी ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
स्वीमिंग पूल वाले मुद्दे पर श्वेता सिंह ने कहा कि राज लक्ष्मी का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि राजलक्ष्मी ने जो हरकत की थी उसे देख कर वहां पर मौजूद सारे लोग दंग रह गए। मैंने उसे इस पर समझाया और कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए।
श्वेता सिंह ने कहा कि टीम के प्लेइंग इलेवन का सदस्य कौन बनेगा या नहीं बनेगा, इसमें मैनेजर की भूमिका कहां है। टीम बनाना कप्तान और कोच का काम होता है। ऐसे में राज लक्ष्मी नहीं खेली तो मेरी भूमिका कहां है और किसी के कहने या नहीं कहने से कोच और कप्तान टीम नहीं बनाते हैं। वे टीम बनाते हैं जीतने के लिए।
श्वेता सिंह ने कहा कि टीम के साथ 25 प्लेयर आई हैं। सभी को कैसे प्लेइंग शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज लक्ष्मी के बारे में मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल कर दिया है।





- Bihar Cricket Association meeting 2025 सीओएम मीटिंग या मिनी एजीएम?
- BREAKING: बीसीए से फिर जुड़ सकते हैं सुनील कुमार सिंह!
- मकाऊ ओपन 2025: लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में हारे
- सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 बिहार ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई
- AFC अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम घोषित
- बाटुमी इंटरनेशनल वुशू चैंपियनशिप में भाग लेंगे झारखंड के दो खिलाड़ी
- ग्रैपलिंग कुश्ती राष्ट्रीय : सब जूनियर व कैडेट ग्रैपलिंग कुश्ती में बिहार को 5 स्वर्ण
- CBSE swimming competition डीपीएस पटना ईस्ट में सीबीएसई ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता 2 अगस्त से