पटना। जकार्ता (इंडोनेशिया) में आगामी 6 से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाली एशिया रग्बी सेवंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली भारतीय महिला टीम में बिहार की श्वेता शाही और आरती कुमारी का चयन किया गया है। बिहार की गौरवान्वित बेटियां अब एशियाई रग्बी 7 चैंपियनशिप के लिए भारतीय रग्बी महिला टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को स्पोट्र्स ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने बधाई दी है।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।