पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में खेली जा रही रेखा देवी पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने इलेवन ब्रदर्स को 2-0 से हराया। एक अन्य मैच में यूथ एफसी के नहीं आने के कारण बख्तियारपुर एफसी को वाकओवर मिला।
शुक्ला फुटबॉल एकेडमी और इलेवन ब्रदर्स एफसी के बीच खेले गए मुकाबले में शुक्ला फुटबॉल एकेडमी का दबदबा रहा। खेल के 29वें मिनट में नीतीश राम ने गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के 42वें मिनट में नीतीश राम ने अपना और टीम दोनों के लिए दूसरा गोल दागा और इस गोल की मदद से शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने 2-0 से इस मैच को जीत लिया।
कल का मैच
फ्लाइंग बर्ड एफसी बनाम मुसल्लहपुर एफसी
विद्यार्थी एफसी बनाम प्रीमियर एसएफए





