मुख्य बातें
शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई
ऑस्ट्रेलिया दौरे से करेंगे वनडे कप्तानी की शुरुआत
रोहित शर्मा से मिली कप्तानी की सीख को अपनाना चाहेंगे गिल
विराट कोहली और रोहित को टीम के लिए अहम बताया
ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी गिल की कप्तानी की शुरुआत
नयी दिल्ली, 9 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 वर्षीय शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वह इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे।
गिल ने गुरुवार को कहा कि वह रोहित शर्मा की तरह शांतचित्त कप्तान बनना चाहते हैं और ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक और सहज माहौल बनाए रखने पर ध्यान देंगे। गिल ने कहा,“रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो दोस्ती कायम की है, मैं उसे आत्मसात करना चाहता हूं।”

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा
गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को भी दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों का अनुभव और कौशल टीम के लिए अनमोल है।“इन दोनों ने भारत के लिए कई मैच जिताए हैं। बहुत कम खिलाड़ियों के पास इतना अनुभव और क्षमता होती है। हमें उनकी ज़रूरत है।” — शुभमन गिल
इस समय विराट कोहली लंदन में और रोहित शर्मा मुंबई में हैं। दोनों 15 अक्टूबर को टीम से जुड़ेंगे और ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।
वनडे कप्तानी पर बोले गिल — “भारत का नेतृत्व सम्मान की बात”
गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने की घोषणा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद की गई थी। उन्होंने बताया,“मुझे इसकी जानकारी थोड़ा पहले दे दी गई थी। भारत का नेतृत्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है।”
गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। वनडे में भी कमान मिलने के बाद अब वह भारतीय टीम के सबसे युवा ऑल-फॉर्मेट लीडर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

गौतम गंभीर से गिल की अच्छी समझ
गिल ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्तों पर भी बात की।
उन्होंने कहा,“हमारे रिश्ते अच्छे हैं। हम इस पर चर्चा करते हैं कि खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल कैसे दिया जाए। इसके अलावा हम तेज़ गेंदबाज़ों का पूल तैयार करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। गिल और गंभीर की यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट में नए युग की झलक पेश कर रही है — जहां युवाओं पर भरोसा और रणनीतिक दृष्टिकोण प्रमुख है।

श्रृंखला कार्यक्रम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे श्रृंखला
19 से 25 अक्टूबर 2025
पहला वनडे — 19 अक्टूबर
दूसरा वनडे — 22 अक्टूबर
तीसरा वनडे — 25 अक्टूबर