सुरेन्द्र नारायण सिंह
परसरमा सुपौल, 10 दिसंबर। कुहली मैदान परसरमा पर रविवार को शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने पूर्णिया की टीम को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
रविवार को खेले गए मैच में पूर्णिया की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर कप्तान अभिषेक बाबू के शानदार अर्धशतक 68 रनों की बदौलत 170 रन बनाया। सरमन निगरोध ने 2 रन, पुनीत यादव ने 7 रन, आकिब राजा ने 11 रन, अभिषेक चौधरी ने 13 रन, वाचस्पति ने 30 रन, जिशान आदिल नाबाद ने 14 रन और ऋषि कुमार नाबाद 3 रन बनाया।
मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज कप्तान आशीष सिंह ने 1 विकेट, राहुल ने 2 विकेट, आदित्य झा ने 3 विकेट, अनुनय झा और मयंक कुमार ने 1- 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 24.2 ओवर में 6 विकेट खोकर असफान खान के शानदार अर्धशतक 57 रनों के बदौलत जीत के लिए 171 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। आलोक कुमार मंजय ने 16 रन, सूरज ठाकुर डैना ने 16 रन, त्रिपुरारी केशव ने 27 रन, राहुल ने 19 रन, कुणाल किशोर ने नाबाद 17 रन और मयंक कुमार ने नाबाद 12 रन बनाया।

पूर्णिया टीम के गेंदबाज जिशान आदिल ने 2 विकेट, वाचस्पति, अमित गुंजन, शिशिर साकेत और आकिब राजा ने 1- 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर टीम के असफान खान को दिया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ( मधुबनी ) व बिनय कुमार झा ( कटिहार ) , जबकि थर्ड अम्पायर रवि कुमार ( मुजफ्फरपुर ) , स्कोरर भवेश मोहन सिंह, कॉमेंटेटर पी एन शेखर व आदित्य कुमार सिंह थे।
आज सुबह मैच का उद्घाटन सुपौल के अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार व अंचलाधिकारी प्रिंस राज ने फीता काटकर व बल्लेबाज़ी कर किया।
उद्घाटन समारोह में टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव व मुखिया रिंकू सिंह शेखावत, पैक्स अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह, माधव सिंह, पवन कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, प्रह्लाद सिंह मौजूद थे।
टूर्नामेंट कमिटी के सचिव अनुज कुमार सिंह कन्हैया ने बताया कि सोमवार 11 दिसंबर सोमवार को पटना बनाम मधुबनी टीम के बीच मैच होगा।



