पटना।सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे माला सिन्हा गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Mala Sinha Gold Cup Cricket Tournament) में मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीराम खेल एकेडमी ने सात विकेट से जीत हासिल की। श्रीराम खेल एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को हराया।
RANJI TROPHY : अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की अच्छी शुरुआत
टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 25 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल एकेडमी ने 20.5 ओवर में तीन विकेट पर 210 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कन्हैया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच नवीन कुमार ने प्रदान किया।
Vijay Merchant Trophy : दूसरी पारी में बिहार के तौफिक ने जमाया शतक, हैदराबाद जीता
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में सात विकेट पर 208 रन, रवि 43 रन, अभिजीत 28 रन, विनीत 27 रन, दिव्यांशु 21 रन, अतिरिक्त 65 रन, प्रियांशु 2/32, अमन 2/49, अंकित जी 1/35, आदित्य 1/33, विनय 1/32
श्रीराम खेल एकेडमी : 20.5 ओवर में तीन विकेट पर 210 अंकित जी 39 रन, कन्हैया 64 रन, अतिरिक्त 49 रन, अभिजीत 2/33,सौरभ 1/32