पटना। फजल (24 रन,4 विकेट) के हरफनमौला खेल व मंजीत (49 रन ) की शानदार बैटिंग की बदौलत शोभित बांबर्स ने 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के पूल ए के अंतर्गत खेले गए मैच में आरआर चेंजर्स को 49 रनों से हराया। लगातार दो जीत दर्ज कर शोभित बांबर्स ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।
विजेता टीम के फजल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर अविनाश कुमार और विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दिया।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर चल रही इस लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए पहले मैच में शोभित बांबर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट 147 रन बना कर शोभित बांबर्स ने आरआर चेंजर्स को 148 रनों का लक्ष्य दिया।
शोभित बांबर्स की ओर से मंजीत ने तीन चौका व चार छक्का की मदद से 49,गुलशन ने एक चौका व 2 छक्का की मदद से 29, फजल ने पांच चौकों की मदद से 24,अभय ने दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 20 रन बने।
आरआर चेंजर्स की ओर से मोहित झा ने 33 रन देकर दो, राहुल कुमार ने 22 रन देकर 1 और सौरभ कुमार ने 34 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में आरआर चेंजर्स की टीम 12.2 ओवर में 98 रनों पर सिमट गई। साहिल रंजन ने 19, अनुराग ने 16, भाग्य रंजन ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 30 रन बने।
शोभित बांबर्स की ओर से फजल ने 17 रन देकर चार, रजनीश ने 15 रन देकर दो, रितेश ने 8 रन देकर 1, अभय ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो खिलाड़ी रन आउट हुआ।