इस्लामाबाद। अपने समय में क्रिकेट के मैदान में धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अब मैदान के बाहर भी खूब बड़े-बड़े बोल बोल रहे हैं। शोएब अख्तर ने हाल ही में दावा किया है कि वह घास खाने के लिए तैयार है, लेकिन इससे उनके देश की सेना के बजट में बढ़ोतरी होनी चाहिए।
पाकिस्तानी चैनल अफ न्यूज को दिए इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा है, अगर अल्लाह ने मुझे कभी अधिकार दिया तो मैं खुद घास खाऊंगा, लेकिन सेना का बजट बढ़ा दूंगा। क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए माने जाने वाले अख्तर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि असैन्य क्षेत्र सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम क्यों नहीं कर सकता।
‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से फेमस गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है, मैं अपने सेना प्रमुख को मेरे साथ बैठने और निर्णय लेने के लिए कहूंगा। अगर बजट 20 फीसदी है, तो मैं इसे 60 फीसदी कर दूंगा। अगर हम एक-दूसरे का अपमान करते हैं, तो नुकसान हमारा ही है।
अख्तर ने यह भी दावा किया था कि वह अपने देश के लिए गोली खाने के लिए तैयार थे। उन्होंने काउंटी क्रिकेट की लाखों रुपयों की डील को ठुकरा दिया था, क्योंकि वह 1999 के कारगिल युद्ध में भारत के खिलाफ लड़ना चाहते थे।